एमडीएस विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी, स्कूल में आज 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र जी पारीक, विद्यालय के न्यासी डॉ. रमेश चन्द्र सोमानी एवं श्रीमती पुष्पा सोमानी तथा विद्यालय के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अनुशासित ढंग से कदमताल करते हुए भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए बच्चों ने देशभक्ति और अनुशासन की अद्भुत झलक प्रदर्शित की। उनकी एकरूपता और तालमेल ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कवितापाठ, नृत्य, संगीत एवं देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। देशभक्ति से ओतप्रोत इन रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को भावनाओं से सराबोर कर दिया। दर्शकों ने विद्यार्थियों की कला एवं उत्साह की भरपूर सराहना की।
अपने संबोधन में विद्यालय के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों को देश सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
