एमडीएस स्कूल, उदयपुर के छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2025 में दिखाया शानदार प्रदर्शन

एमडीएस स्कूल, उदयपुर के छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2025 में दिखाया शानदार प्रदर्शन

एमडीएस स्कूल, उदयपुर के छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2025 में दिखाया शानदार प्रदर्शन

उदयपुर। एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने हाल ही में एनटीए द्वारा घोषित जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल एवं शहर का नाम रोशन किया। इस अवसर पर एमडीएस स्कूल में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि एमडीएस स्कूल के फाउंडर ट्रस्टी डॉ. रमेशचंद्र सोमानी रहे। उन्होंने चयनित सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का माला व उपरणा पहनाकर अभिनंदन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जेईई एडवांस्ड 2025 में एमडीएस के कुल 50 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिनमें से

टॉप 5000 में 07 विद्यार्थी
टॉप 10000 में 18 विद्यार्थी
टॉप 15000 में 28 विद्यार्थी
टॉप 20000 में 36 विद्यार्थी सम्मिलित हैं।

एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर के होनहार छात्र वीर शर्मा ने जेईई एडवांस 2025 में ऑल इंडिया रैंक (ऑल इंडिया रैंक) 1458 हासिल कर पूरे शहर का नाम रोशन किया है।

एमडीएस के अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। निमित्त पमेचा (ं1653), सौम्या बजाज (2156), जय कुमार बोर्डिया (2949), हेमांग ओझा (3127), तनमय समदानी (4300), ओनिका कवड़िया (4600), हमजा हुसेनी कोठारी (5251), आर्यन अग्रवाल (5914), हर्षित रामपुरिया (6379), हिमांक जैन (6384), हेरंब पांडे (7809), सुनय नावल (8323) और दक्ष वाया (8750)  हंस चपलोट (8872), प्रतीक शर्मा (9217), गर्विता कोठारी (9388) और विकास कुंवर चैहान (9742) ने सफलता प्राप्त की।

एमडीएस निदेशक डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी ने छात्रों की इस अभूतपूर्व सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं। एमडीएस स्कूल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट परिणामों के लिए समर्पित है।

एमडीएस प्रबंधन ने सभी सफल विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगामी जीवन में भी ऐसे ही अनुशासन व मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Scroll to Top

Apply Now