कारगिल विजय दिवस एमडीएस स्कूल में श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया

कारगिल विजय दिवस एमडीएस स्कूल में श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया

कारगिल विजय दिवस एमडीएस स्कूल में श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया

एमडीएस किड्स वर्ल्ड में आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके अद्वितीय बलिदान को स्मरण करने हेतु किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और दो मिनट के मौन से हुई, जिसमें समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों, उत्साहवर्धक भाषणों, एवं हृदयस्पर्शी कविताओं ने समस्त वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। बच्चों ने अपने प्रदर्शन से यह संदेश दिया कि देशभक्ति केवल एक भावना नहीं, बल्कि जीवन जीने की प्रेरणा है।

एमडीएस के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा,

“कारगिल विजय दिवस केवल एक ऐतिहासिक जीत का स्मरण नहीं है, यह दिन हमें यह सिखाता है कि अपने कर्तव्य, साहस और निःस्वार्थ सेवा के माध्यम से भी देश की सेवा की जा सकती है। हमें अपने सैनिकों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अनुशासन, परिश्रम और देशभक्ति को अपनाना चाहिए।”

कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्र के प्रति समर्पण, अनुशासन और प्रेरणा की भावना को जागृत करना रहा। कार्यक्रम का समापन ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन से हुआ।

Scroll to Top

Apply Now