एमडीएस स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी, स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ किया गया। विद्यालय प्रांगण माखनचोर श्रीकृष्ण की लीलाओं से गूंज उठा।
कार्यक्रम में बच्चों ने भजनों, नृत्य प्रस्तुतियों, नाटकों और आकर्षक झांकियों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हें-मुन्नों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का सजीव चित्रण कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
एमडीएस के निदेशक डॉ. शैलेंद्र सोमानी ने छात्रों को श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश देते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
