एमडीएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 10वीं व 12वीं सीबीएसई परीक्षा में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शनउदयपुर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सर्वाधिक 84 विद्यार्थी एमडीएस स्कूल सेविद्यालय टॉपर हेमांग ओझा व गर्विता अग्रवाल बने गौरव का प्रतीक

एमडीएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 10वीं व 12वीं सीबीएसई परीक्षा में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शनउदयपुर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सर्वाधिक 84 विद्यार्थी एमडीएस स्कूल सेविद्यालय टॉपर हेमांग ओझा व गर्विता अग्रवाल बने गौरव का प्रतीक

एमडीएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 10वीं व 12वीं सीबीएसई परीक्षा में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शनउदयपुर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सर्वाधिक 84 विद्यार्थी एमडीएस स्कूल सेविद्यालय टॉपर हेमांग ओझा व गर्विता अग्रवाल बने गौरव का प्रतीक

एमडीएस के 84 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।

उदयपुर। एमडीएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय, शिक्षकों और अभिभावकों का नाम गौरवान्वित किया है। मेहनत, अनुशासन और मार्गदर्शन का परिणाम इन छात्रों की शानदार सफलता में साफ दिखाई देता है। उदयपुर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सर्वाधिक छात्र एमडीएस से हैं।

एमडीएस के हेमांग ओझा ने 96.8ः अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। तनुश्री जैन और अथर्व जैन ने 95.4ः, प्रतीक शर्मा और सौम्या बजाज ने 94.8ः अंक अर्जित कर विद्यालय की शान बढ़ाई। कक्षा 10वीं में गर्विता अग्रवाल ने 96.8ः अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाविक शर्मा ने 96.6ः के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। प्रिया जैन और ओम प्रताप सिंह चुंडावत ने 95.6ः अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।  

90  प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रमुख विद्यार्थी (12वीं)

हेमांग ओझा .96.8ः
तनुश्री जैन  95.4ः, अथर्व जैन .95.4ः
प्रतीक शर्मा .94.8ः, सौम्या बजाज .94.8ः
हमजा कोठारी .94.4ः, हिमांक जैन .94.2ः
ओनिका कवड़िया .94.2ः, हेरंब पांडेय .94ः
जय कुमार बोरडिया .94ः, प्रत्युष भट्ट .93.8ः
हर्षित रामपुरिया .93.8ः, मन्थन सिंह राव .93.8ः
गरविता कोठारी .93.6ः, दिविषा जैन .93.4ः
पावन तिवारी .93.2ः, हर्षित चैधरी .93.2ः
दर्शिल बडाला .93.2ः, अभा सिंह बघेला .93ः
कोस्तु जैन .93ः, तानय भट्ट .92.6ः
वीर शर्मा .92.6ः, धवल कोठारी .92.4ः
आर्यन अग्रवाल .92.2ः, देवांगी जैन .92ः
दक्ष वाया .91.8ः, अर्नव शाह .91.8ः
हितांश अग्रवाल .91.6ः, मोक्षी गांधी .91.6ः
गिनीत जैन .91.4ः, नेहल जैन .91.4ः
हंस चापलोट .91.2ः, मन्या हिंगर .91.2ः
हर्षित मीणा .91ः, नेहल मेहता .90.8ः
हर्षवर्धन सिंह चरण .90.6ः, जेनिषा लालवानी .90.6ः
चित्रा चैधरी .90.6ः, महार्षि जोशी .90.4ः
तन्मय समदानी .90.4ः, हर्ष जैन .90.4ः

शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी (10वीं)

गर्विता अग्रवाल .96.8ः, भाविक शर्मा .96.6ः
प्रिया जैन .95.6ः, ओम प्रताप सिंह चुंडावत .95.6ः
पार्थ भारद्वाज .95.2ः, नियुत पंड्या .95.2ः
जीनल सुथार .95ः, सानरंश पुर्बिया .95ः
कीरत सुहलका .95ः, चेरिल जैन .94.6ः
हिमांशु पालीवाल .94.4ः, मेहक गुप्ता .94.2ः
मुदित श्रीमाली .94ः, हितेन आमेटा .93.8ः
गर्व कोठारी .93.6ः, जिया गुप्ता .93.6ः
एंजल जैन .93.4ः, हार्दिक डांगी .93.4ः
तनिष्का सिंह राव .93.2ः, किमाया सोमानी .93.2ः
अयान गोयल .93ः, इक्शु नागोरी .93ः
शुभ द्विवेदी .92.8ः, युवराज पुरोहित .92.8ः
प्रियांशिबा जाडेजा .92.4ः, तनिष्क जैन .92.4ः
मानस जैन .92.4ः, युक्ति हितेश जैन .92.2ः
तोषित कृपलानी .92.2ः, अर्जुन भारद्वाज .92ः
आर्या मिनारे .91.8ः, मिस्टी जारोली .91.4ः
भूमित मेघवाल .91.2ः, मानस पुरोहित .91.2ः
श्रुति विराश .91.2ः, आदित मुंद्रा .91ः
कर्तिक नागदा .91ः, सलोनी जैन .90.8ः
शुधा जैन .90.6ः, कृषांग श्रीमाली .90.6ः
तनमय शर्मा .90.4ः, विभास आर्य .90.4ः
वेदांत आमेटा .90ः

एमडीएस प्रबंधन ने दी बधाई

विद्यालय के निदेशक डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों के सामूहिक प्रयास की सराहना की, जिससे यह शानदार परिणाम संभव हुआ। विद्यालय परिवार को गर्व है कि उनके विद्यार्थी निरंतर सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।

Scroll to Top

Apply Now