एमडीएस में गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

एमडीएस में गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

एमडीएस में गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर में आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक भव्य प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर गुरु परंपरा को नमन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने गुरु वंदना, संस्कृत श्लोक, भाषण, संगीत एवं नृत्य के माध्यम से गुरुओं के प्रति अपनी श्रद्धा व कृतज्ञता व्यक्त की।

इस अवसर पर शिक्षकों ने गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं इससे जुड़ी पौराणिक कथाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति में गुरु के स्थान को समझाना एवं जीवन में उनके योगदान को सराहना रहा।

निदेशक महोदय डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा, भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर तुल्य माना गया है। गुरु पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा हमारे गुरू परम्परा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। हमें सदैव अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा ‘गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु…’ श्लोक के सामूहिक उच्चारण के साथ हुआ, जिससे वातावरण भक्तिभाव से अभिभूत हो गया।

Scroll to Top

Apply Now